मध्य प्रदेश

मंत्री पटेल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में ई-रिक्शा का लोकार्पण, गाँव-गाँव से होगा कचरा संग्रहण

भोपाल

पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बड़वानी जिले को मिले 17 ई-रिक्शा का शुभारंभ हरी-झण्डी दिखाकर और चलाकर किया। पटेल ने बताया कि ई-रिक्शा कचरा वाहनों से ग्राम पंचायत बोरयाल, मेणीमाता, सिलावद, सजवानी, बालकुआँ, तलवाड़ा बुजुर्ग, लोनसरा खुर्द, बड़गाँव, छोटा बड़दा, मंडवाड़ा, तलवाड़ा डेब, कुआँ, बरूफाटक, दानोद, बिलवानी, बालसमुंद, चितावल में घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जायेगा। वाहनों का संचालन ग्राम पंचायतों द्वारा स्वयं की निधि से किया जायेगा।

विकास कार्यों का भूमि-पूजन, लोकार्पण, बावड़ियों का जीर्णोद्धार

मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बुधवार को ग्राम पोखलिया में जन-समस्या सह कृषक चौपाल में विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया और ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करवाया। ग्रामीणों को विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ भी वितरित किये। शिविर के पूर्व पटेल ने ग्राम हाटबावड़ी में तीन बावड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर किया। ग्राम में बनने वाली आँगनवाड़ी भवन एवं नवीन आरएमएस का भूमि-पूजन तथा नल-जल योजना का लोकार्पण भी किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Trusted by Quantum AI