रायपुर
कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान में प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ऐसोसिएशन ने महामारी के दौर में जिन्होंने अपने पिता को खो दिया हैं उन बच्चों का फीस नहीं लेने का निर्णय लिया हैं। वहीं एसोसिएशन ने राज्य सरकार से इन बच्चों को आरटीआई के दायरे में लाने का निर्णय लिया हैं।
कोरोना के चलते घर के मुखिया को खो देने के बाद कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और सबसे बड़ी समस्या यह है कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को बढ़ाने के लिए उन्हें फीस देना ही पड़ता। वहींकई परिवार स्कूल की फीस अदा करने की स्थिति में भी नहीं है। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ऐसोसिएशन ने इन्हीं सब पेशानियों को देखते हुए अपने-अपने स्कूलों से ऐसे बच्चों की जानकारी मांगी है जिन्होंने अपने पिता को खो दिया है। इसके लिए प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ऐसोसिएशन ने बकायदा परिजनों के लिए एक नंबर भी जारी है जिसमें वे फोन कर सूचना दे सकते हैं। परिजन 9993699665 पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन ने राज्य सरकार से भी मांग की है कि ऐसे बच्चों को आरटीआई के दायरे में लाए ताकि वे उन बच्चों को अपने-अपने स्कूलों में दाखिला दे सकें।