Breaking News
एमपी में विधानसभा चुनावों में वोटों गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. कभी कांग्रेस आगे होती है तो कभी बीजेपी. देखने वाली बात यह है आखिर में बाजी कौन मारेगा. राज्य की हर सीट का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए…

अशोक चव्हाण बोले- एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगभग सरकार बनाने के करीब है. इस विजय का श्रेय राहुल गांधी को जाता है. इस चुनाव में न मोदी लहर चली, न ईवीएम को टैंपर करने का मौका मिला और न ही पैसा चल पाया. यह सब राहुल गांधी की मेहनत और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मेहनत का नतीजा है.